Sudha Murti – Kharide https://kharide.in विश्वास के साथ Kharide Thu, 05 Oct 2023 05:45:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://kharide.in/wp-content/uploads/2023/09/kharide-favicon.png Sudha Murti – Kharide https://kharide.in 32 32 Top 10 Books of Sudha Murthy https://kharide.in/top-10-books-of-sudha-murthy/ https://kharide.in/top-10-books-of-sudha-murthy/#respond Tue, 03 Oct 2023 13:18:13 +0000 https://kharide.in/?p=245 Read more]]> Top 10 Books of Sudha Murthy

Know about the Top 10 Books of Sudha Murthy – नमस्कार दोस्तो, आप सबको सुधा मूर्ति जी के बारे में पता ही होगा, वाह भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मालिक है। इतना ही नहीं आज की तारीख में इंग्लैंड के राष्ट्रपति ऋषि सुनक ने उन्हें जमा किया है।

सुधा मूर्ति जी भारत के प्रतिष्ठित लेखो में से एक हैं। उनकी कहानियाँ अन्य लेखकों की तरह बड़ी नहीं होतीं, परंतु वह छोटी-छोटी कहानियाँ लिखने में रुचि रखती हैं।

वाह यात्राओ के बारे में, असली और सच्ची कहानियाँ लिखने में और बच्चों के लिए कहानियाँ लिखने के लिए जानी जाती है। उन्हें 2006 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्हें अपने जीवनकाल में अनेको पुरस्कार मिले हैं।

कर्नाटक सरकार द्वारा उनको ज्ञान में साहित्य लिखने के लिए अंतिम पुरस्कार प्रदान किया गया था।

वाह भारत देश की पहली महिला इंजीनियर भी है और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री 1950 में पूरी की थी। औ राजा के वक्त में वह इंफोसिस का फाउंडेशन सदस्य भी है।

अपने जीवन में लाखो लोगो की मदद की है, और उनका अभी भी लक्ष्य भारत के सभी स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करना है।

पर उनकी केवल यही पहचान नहीं है, समाज सेवा में भी वह बहुत आगे है, पर हम आज सब चीजों के बारे में बात नहीं करने वाले हैं। आज हम बात करने वाली हैं उनकी लिखी टॉप 10 किताबों के बारे में।

आइए जानें उनकी लिखी किताबों के बारे में, यहां आपको हम उनकी लिखी किताबों की छोटी झलकियां प्रस्तुत करेंगे:-

Top 10 Books of Sudha Murthy

How I Taught My Grandmother To Read

इस किताब में कहानी के द्वारा बताया गया है कि जब हम पैदा होते हैं तो हमारे माँ बाप हमारी देखभाल करते हैं, और जब उनकी उमर हो जाती है और वह बुड्ढे होते हैं तो कैसे हमें वक्त उन्हें भी प्यार और साथ की ज़रूरत होती है .

जब हमारे नक्शे बाप बूढ़े हो जाते हैं तब तक हम पूर्ण रूप से भिन्न हो चुके होते हैं और हम अपनी जिंदगी में काफी बस हो जाते हैं, और हम अपने मां-बाप को अवसर नहीं दे पाते हैं।

ऐसे वक्त में हमारे मां-बाप अपने घर में पोते-पोतियों के साथ अपना समय व्यतीत करते हैं, और अपना खाली वक्त उनके साथ बिताते हैं और अपने बच्चों के बच्चों को जीवन जीने के तरीके समझते हैं।

इस किताब में बताया गया है कि कैसे बच्चों का अपने दादा-दादी के साथ जो रिश्ता होता है वह कितना अनमोल होता है।

इस किताब की कहानी करुणा, प्यार और एक दूसरा एक देखहाल से भारी हुई है। इन्हें पढ़ते वक्त आपकी आंखें नाम भी हो सकती हैं। इस पुस्तक में अपने घर के बढ़ो के साथ रिश्तों को बेहतर करने में मदद मिलती है। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

Three Thousand Stitches

जैसे कि हम सबको पता ही है कि सुधा मूर्ति जी एक बेहद ही परोपकारी महिला हैं, वाह और उनका फाउंडेशन हमेशा से ही लोगो का किसी ना किसी प्रकार से भला करते हुए ही आया है। तो बस इसी बात पर है ये किताब, जिसमें बताया गया है कि कैसे एक व्यावहारिक आपदा में लोग टूट जाते हैं और उनके जीवन में भय और अंधकार भर जाता है।

ऐसे में कैसे सम्पन्न लोग उनके लिए प्रार्थना करते हैं और यथासम्भव दान पुण्य करते हैं।

इस किताब में कर्नाटक में आई भीषण बाद के संबंध में बताया गया है, कि इस बाद से 3000 लोगों को कैसे बचाया जाता है, और उन्हें नया जीवन जीने के लिए उनकी सहायता मिलती है।

ये एक बेहद ही दिलचस्प और प्रीरिट करने वाली किताब है, जिस हर उमर के व्यक्तित्व को जरूर पढ़ना चाहिए। मुझे पता है आप काई लोगो के लिए सुधा मूर्ति जी पहले से एक आदर्श महिला है, परंतु मेरा मानना है मुख्य एह पुस्तक पढ़कर आपको पता चल जाएगा के लोग उन्हें इतना प्यार और सम्मान क्यों देते हैं। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

Mahashweta – महाश्वेता

आज के युग में हम सब लोग एक निश्चित मानक से खुद को बांधा हुआ पाते हैं, जैसे लड़कों को कार वाले खिलोने पसंद आते हैं, और लड़कियों को गुड़िया वाले खिलोने पसंद आते हैं, पुरुष को संसार का स्वनि मन जाता है और वही एक इस्त्री को घर का.

जहाँ एक पत्नी को त्याग की पूर्ति होनी चाहिए, वही पुरुष का लाखो रुपये कामना अवशयक मन जाता है। इस प्रकार के रुडिवाद में फ़ेस हुए हैं हम।

संसार में हर लिंग के व्यक्ति को अपने लिंग के हिसाब से कार्य करना चाहिए और उसे वही कार्य करना चाहिए। एक आदर्श व्यक्ति की प्रतिभा को कौन तय करता है

मन के वक्त के साथ अब लोग काफी स्वीकार्य और उदारवादी हो गए हैं परंतु फिर भी कहीं ना कहीं सब जानते हैं कि उन्हें एक पहले से निर्धारित मंच का ही अपने जीवन में पालन करना है।

सुधा मूर्ति जी द्वारा लिखित इस किताब में एक ऐसी कहानी को बताया गया है जिसमें एक महिला सभी पुराने रूढ़िवादियों को तोड़ती है। कैसे वह एक आत्मनिर्भर जीवन को देखती है। हाँ सब इस किताब में बताया गया है।

इस किताब में कहानी के द्वारा बताया गया है कि कैसे एक महिला को सुखी जीवन जीने के लिए किसी पुरुष की आवश्यकता नहीं है, और वह अपना जीवन अकेला भी जी सकती है।

आई बुक में बिमारी से पीड़ित महिला को जब उसका पति चोदके चला जाता है तो वह अकेला अपना जीवन कैसे व्यतीत करता है, और हमें किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, यह सब हो गया है।

ये एक साहस से भरी महिला की कहानी है, जिस केवल महिलाओ को ही नहीं बल्कि पुरुषो को भी पढ़ना चाहिए। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

इस पुस्तक को हिंदी में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

Dollar Bahu

पैसा या अध्यात्म, दोनों के बीच की जंग हमेशा ही चलता आया है, परंतु इसमे से क्या मायने रखता है, बस इस पर है ये किताब।

कहते हैं ना इंसान का लालच कभी ख़त्म नहीं होता है और लालची व्यक्ति को हमेशा ही सब अधिक ही चाहिए होता है। इसी अधिक की दौड़ में इंसान भूल जाता है कि उसकी असली इच्छा क्या है।

बस इस किताब “डॉलर बहू” में सुधा मूर्ति जी ने इसी लालच को बेहद ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया है। इस किताब में एक बहु को काफी धनवान दिखाया गया है और एक बहु को काफी अध्यात्मिक, और यहां आके सास सोच में पड़ जाती है के वाह किसे अधिक प्यार दे पैसे वाली बहू को के अध्यात्म वाली बौ को। परंतु सास का झुकाव अपने पैसे वाले बौ की तरफ ज्यादा होता है

आख़िर में लालच सास को कितनी देर तक ले जाता है, और क्या एहसास होता है के असली खजाना कौन सा है? बस इसी उधेड़बुन की कहानी है ये। इस पहेली का जवाब जानने के लिए आप इस पुस्तक को पढ़के खुद में भी बदलाव ला सकते हैं। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

The Magic of The Lost Temple

गाँव के बड़े-बड़े जंगलो में हमेशा से ही कहने को बहुत सारी कहानियाँ होती हैं, और ये कहानियाँ हमेशा ही सुनने वाले को मन्त्रमुग्ध कर देती हैं। बचपन में गांव के बच्चे एक दूसरे को रात में जंगलो की भयानक जगह पर जाने की हिम्मत देते थे।

अगर आपने बॉलीवुड की शबाना आजमी द्वारा अभिनीत मकड़ी फिल्म देखी है तो आप इस किताब की कहानी से आराम से जुड़ सकते हैं।

सुधा मूर्ति जी द्वार लिखी ये किताब द मैजिक ऑफ द लॉस्ट टेम्पल आपको आपके बचपन में वापस ले जाएगी, इसमें एक लड़की नन की कहानी है जो आपके दिल को छू लेगी।

ये एक शहरी लड़की की कहानी है जो गांव में अपने दादा दादी को मिलने आती है। इस कहानी में शहर की जिंदगी और गांव की जिंदगी के बीच के अंतर को दिखाया गया है।

नूनी बहुत ही जल्दी गांव के पर्यावरण में घुल मिल जाती है और वहा अन्य कामो के साथ साथ पापड़ बनाना भी सीखती है और वहा गांव में बिताये जा रहे अपने जीवन का खूब आनंद उठाती है।

फ़िर एक दिन सुए गाँव में एक बेहद ही अजीब चीज़ के बारे में पता चलता है और वो है एक बावड़ी। तो अब आगे इस कहानी में क्या होता है और वह इसके अंत तक कैसी है, ये जानने के लिए इस पुस्तक को पढ़ें और आनंद लें। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

The Serpent’s Revenge – नागिन का बदला

रामायण और महाभारत हिंदुस्तान के सबसे बड़े पौराणिक ग्रंथ माने जाते हैं। इसके बारे में सभी भारतीयों को पता है, ये हमें बताने की ज़रूरत नहीं है।

ये महाकाव्य प्राचीन कहानियाँ और परिवारो में पड़ी दरारो के बारे में अबेको कहानियाँ बताती हैं। संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगो में आपस में काफी प्रेम और स्नेह होता है, परंतु वही घर में एक बुरा व्यक्ति पूरे परिवार की शांति को भंग कर देता है।

इस पुस्तक में जो बताया गया है वो किसी भी पौराणिक किताब से अधिक बताया गया है इस पुस्तक में। ये हर घर में दादा-दादी, नाना-नानी या माता पता द्वार सुनै गई कहानियों से कहीं अधिक है।

इस किताब की घाटनाओ को ज्यादा महाभारत से लिया गया है, परन्तु वह सब किरदारों को और कहानियों को अपने हिसाब से लिखता है।

ये कहानियां ना केवल आपके रोंगटे खड़े कर देंगी परंतु आप आचार्य चकित भी हो जाएंगे, क्योंकि इस किताब में महाभारत की कुछ नई कहानियां से आपको अवगत करवाएंगी

अनेको किरदारो से भरी ये पुस्तक, परंतु मुझे ऐसा लगता है के आप नाम याद रखने में काफी बढ़िया है। अगर ऐसा है तो आप अदभुत किताब को पढ़कर अपनी दिमागी क्षमता का अच्छे से पालन कर सकते हैं। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

The Mother I Never Knew

हमारे कुछ ऐसे अजीब रिश्ते होते हैं जिनके सवाल भी उनके जैसे अजीब ही होते हैं। उन रिश्तेदारों द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला अजीब सवाल था, तुम कैसे ज्यादा प्यार करते हो, माँ को के पिता को?

मैं ऐसे प्रश्नों का उत्तर नहीं देता था और बता को दबा देता था, इसी प्रकार की घबराहट और प्रश्नों का सामना हमें अपनी युवावस्था में करना पड़ता है, और सभी प्रश्नों का जवाब दे देता है।

परंतु हमारे परिजनों को हमारे जवाब से कभी संतुष्टि नहीं मिलती थी। हम अपने माता-पिता को एक समान प्यार देते हैं और कभी इसमें किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं करते हैं। लेकिन जैसे हम बड़े होते हैं और बूढ़े होने लगते हैं, तब हमें पता चलता है कि हमारे माँ-बाप को एक अलग ही तरह का स्नेह हमसे चाहिए होता है।

द मदर आई नेवर नो एक ऐसी किताब है जो इसको पढ़ने वालो के मन में एक सवाल उठाती है के उनका अपने माँ-बाप पर विश्वास कैसा रहा है और यही कहानी को दिलचस्प बनाता है। ये उपन्यास 2 सेट में आता है, जिसमें लेखक ने अँधेरे भरे अतीत और उसमें छुपी सच्चाइयो के विस्तार से पता चलता है।

इसकी कहानियाँ उन माँ-बाप पर केन्द्रित हैं जो भूल चुके होते हैं कि उनके भी माँ-बाप हैं। ऐसी ही एक कहानी में बताया गया है जिसमें बच्चे को पता चलता है कि उसको गौड लिया गया है तो वाह अपने असली मैप-बाप की खोज में लग जाता है।

वही एक दूसरी कहानी में एक बच्चे को पता चलता है की एह उसकी सौतेली माँ है। ये 2 कहानियां और अन्य कहानियां ऐसी ही दिलचस्प अंदाज में प्रस्तुति की गई है।

सुधा मूर्ति जी की किताबो को पढ़कर आप अपने सभी प्रकार की जिज्ञासुओं को शांत कर सकते हैं। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

Wise and Otherwise

किसी भी इंसान की असलियत जानी है तो सुधा मूर्ति जी द्वारा लिखित ये पुस्तक एक बेहतर विकल्प है। कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनके बारे में लोग विचार करना बंद नहीं कर सकते। हाँ प्रश्न ऐसा हो सकता है कि क्या किसी के साथ बुरा बर्ताव सही है? क्या आस पास के लोगो के साथ बुरा व्यवहार करना सही है?

लोगो को इंसानियत का रास्ता पढ़ना आसान है, परंतु उसमें अमल करना या करना उतना ही मुश्किल। वो कहते ना के ‘किसी को उपदेश देने से पहले खुद उसका अभ्यास करें’।

अगर आप किसी को अच्छा इंसान बनने का उपदेश देते हैं तो क्या आप खुद पर भी बात लागू कर पाते हैं? क्या आप खुद पर ये निरीक्षण कर सकते हैं कि आप कुछ सही कर रहे हैं गलत?

आज का वक्त ऐसा आ गया है कि आपका अच्छा होने से ज्यादा जरूरी है। आजके टाइम लोग अगर किसी का कुछ अच्छा करते हैं तो उसका दिखावा जरूर करते हैं, ऐसे बहुत काम लोग होंगे जो ऐसा नहीं करते, केवल सेवा पर ध्यान देते हैं।

बुद्धिमान और अन्यथा किताब के द्वार सुधा मूर्ति जी ऐसे ही अनुभव हम लोगो से सांझा करती है, इस किताब की कहानी भारत के अलग अलग प्रांतों से ली गई है।

इस पुस्तक में कुछ घटने वाले काफी क्रूर हो सकते हैं वही कुछ घटने पर आपको परोपकार से भारी लगेगी। इस किताब के द्वारा आपको किसी प्रकार के लोगो की मानसिकता पता लगेगी।

हाँ किताब पढ़ते समय आप एक यात्रा का अनुभव करेंगे जो अंत में काफी आनंदमय होगा। लोगो के जीवन बदलने वाले अनुभव भरे पड़े हैं इस किताब में। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

इस पुस्तक को हिंदी में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

Buy this book in English by clicking here

Grandma’s Bag of Stories

दादा दादी की कहानियाँ, नाना नानी की कहानियाँ, बचपन के वह यादे आज भी वैसे ही ताज़ा हैं, और हमारे वक़्त का आनंद हम आज भी उठा सकते हैं।

परियों की कहानियाँ हो, पंचतंत्र की कहानियाँ हो, हमारे बुज़ुर्ग हमें ये कहानियाँ सुनाएँ हमें चौंका देते थे। ऐसी कहानियां सुनने का मजा, उसका वरना सुनने का भी अपना ही मजा होता था।

रात को सोते समय जब दादी या नानी पूछती थी आज कैसी कहानी सुनती है तो वह हमें काफी दिलचस्प अंदाज में कहानियां सुनाती थी।

दादी की कहानियों का थैला पुस्तम में सुधा मूर्ति जी ने वैसी ही कहानियाँ चुनी हैं जिन्हें पढ़कर हम फिर हमारे पुराने सुनहरे दौर में पहुँच जाते हैं। बचपन की सबसे बेहतर पखनिया का पिटारा है ये किताब।

तो देर किस बात की आइए अभी ऑर्डर करते हैं इस किताब को, और करते हैं बचपन की यादें ताज़ा। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

The Day I Stopped Drinking Milk

क्या आप बच्चों को सबसे ज्यादा नापसंद करते हैं? जी उसका नाम है दूध. दूध पीना किसी को भी पसंद नहीं है, और ना ही मुझे पसंद है। दूध पिलाने का तरीका है टीवी के पास जहां पर आपको हॉर्लिक्स और शिकायत के लुभावने विज्ञान देखने को मिलते हैं।

और मेरे माता-पिता मुझे दूध पिलाने के लिए इस प्रकार का वादा देते हैं।

इस किताब में ऐसी दिलचस्प कहानियाँ हैं जो दूध से होते हुए दिल में उतर जाएगी। दिल को छूने वाली कहानियों से भरी पड़ी है ये दूध की बोतल, ओह मेरा मतलब किताब। (Top 10 Books of Sudha Murthy)

Buy this book in English by clicking here

Sudha Murthy ji ki Top 10 Books ka Nishkarsh

अपने वीकेंड को खुशनुमान, तनाव से राहत पाने का अद्भुत खजाना है ये 10 किताबे जिन्हे आप किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहेंगे। सुधा जी एक आदर्श महिला हैं और उनकी किताब आपको ऐसा ज्ञान देगी जिनसे आप अभी तक चिंतित हैं।

ये कहानियां ना केवल पढ़ते हुए आप इनका आनंद लेंगे, लेकिन इनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। दयालुता, परोपकार, जीवन पाठ, कड़वी सच्चाई और भी किताबों में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

दोस्तों, उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट “Top 10 Books of Sudha Murthy” बेहद पसंद आई होगी, कृपया शेयर करना मत भूले. धन्यवाद.

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/top-10-books-of-sudha-murthy/feed/ 0