smart watches – Kharide https://kharide.in विश्वास के साथ Kharide Fri, 19 Jan 2024 13:35:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://kharide.in/wp-content/uploads/2023/09/kharide-favicon.png smart watches – Kharide https://kharide.in 32 32 Apple Company ने की Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 लॉन्च जिसमें है 36 घंटे की बैटरी लाइफ https://kharide.in/apple-company/ https://kharide.in/apple-company/#respond Sun, 24 Sep 2023 08:35:09 +0000 https://kharide.in/?p=163 Read more]]> Apple Company ने की Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 लॉन्च जिसमें है 36 घंटे की बैटरी लाइफ

Apple Company ने 12 सितंबर को अपने इवेंट “Wanderlust” में अपने दो उत्पाद लॉन्च किए हैं- Apple वॉच सीरीज़ 9 और Apple वॉच अल्ट्रा 2.

इन उत्पादों की विशेषताएं, विशेषज्ञता और कीमत के बारे में हमने नीचे विस्तार से लिखा है। और आपके उत्पाद स्मार्टवॉच जीपीएस और सेल्यूलर मॉडल में उपलब्ध होंगे।

जानिए एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच अल्ट्रा 2 की सीरीज की कीमत रेंज और ये किस किस जगह पर उपलब्ध है

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 की कीमत रेंज लगभाग 41900 रुपये से शुरू होती है। एप्पल वॉच की कीमत के बारे में बात करें तो वो लगभाग 29900 रुपये से शुरू होती है। और वहीं एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।

Apple Watch Series 9 [GPS 45mm] Smartwatch खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 के फीचर्स डिटेल में

एप्पल वॉच सीरीज 9 के बैटरी बैकअप के बारे में सुन के तो आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि ये 18 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। और इसी के साथ इसमें एक दो नहीं बल्कि पूरी 59 चिप दी गई है।

इस डिवाइस में आपको Siri भी मिलेगी जो आपके स्वास्थ्य डेटा के बारे में भी जानकारी देगी वो भी आपकी ही अंग्रेजी और मंड्रेन में निकली हुई आवाज का इस्तेमाल करके। इसका डिस्प्ले भी आपको चौंका देगा क्योंकि ये 2,000 Nits तक पीक ब्राइटेंस को सपोर्ट करेगा। इसमें आपको और भी बेहतरीन फीचर मिलेंगे जैसे कि अब आप स्क्रीन पर डबल टैप करके ही कॉल पिक कर पाएंगे।

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 के फीचर्स डिटेल में

जैसे कि हम सब जानते हैं कि एप्पल कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहती है लेकिन इस बार उन्हें एप्पल वॉच सीरीज 9 वाले फीचर्स के साथ एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च किया गया है।

इसकी सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात ये है कि इसकी डिस्प्ले 3,000 Nits तक पीक ब्राइटेंस देगी जो कि अब तक का सबसे ज्यादा बड़ा नंबर है। ये घड़ी आपको नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भरपूर फायदा उठाने के लिए एक मॉड्यूलर वॉच फेस फीचर भी देती है।

Apple Watch Series 9 [GPS + Cellular 41mm] Smartwatch खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

इसकी बैटरी लाइफ भी 36 घंटे की है। इन सबके अलावा इसमे ऑन डिवाइस सिरी, 59 चिप, मॉड्यूल अल्ट्रा वॉच फेस, 500 से लेके 9,000 मीटर तक की एलिवेशन रेंज, नए बैंड कॉलर, नए साइक्लिंग फीचर्स, फ्लैशलाइट बूस्ट, जीपीएस, कस्टमाइजेबल एक्शन बटन, जेस्चर कंट्रोल, डेप्थ सेशन लॉग दिये गये है. 

दोस्तों Apple Company से जुडी अन्य खबरों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे, धन्यवाद.

Thanks for visiting Kharide

Indian 5G Mobile Phones

]]>
https://kharide.in/apple-company/feed/ 0