kharide – Kharide https://kharide.in विश्वास के साथ Kharide Fri, 19 Jan 2024 13:36:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://kharide.in/wp-content/uploads/2023/09/kharide-favicon.png kharide – Kharide https://kharide.in 32 32 Deepawali Par Ghar Ki Decoration Kaise Kare – दीपावली पर घर की सजावट इन 7 आइटम के बिना अधूरी है https://kharide.in/deepawali-par-ghar-ki-decoration-kaise-kare/ https://kharide.in/deepawali-par-ghar-ki-decoration-kaise-kare/#respond Sun, 01 Oct 2023 08:43:43 +0000 https://kharide.in/?p=58 Read more]]> Deepawali Par Ghar Ki Decoration Kaise Karen – दीपावली पर घर की सजावट इन 7 आइटम के बिना अधूरी है

जानिये दीपावली पर घर की सजावट कैसे करें (Diwali Decoration Ideas)दीपावली, भारत में हिन्दुओ का सबसे बड़ा त्यौहार है. दिवाली मनाने के पीछे कई कारणों में से एक है अन्द्गेरे पर प्रकाश की जीत का जश्न मानते हुए लक्ष्मी माता का घर में स्वागत करना.

इस दिन मुख्य रूप से लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है. जहा सभी घरवाले इक्कठे होकर उनसे घर में खुशियाँ, धन सम्पदा, अच्छी सेहत की परार्थना करते है.

दीपावली वाले दिन लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से अपने घर को चमकाते है, सजाते है, गिफ्ट खरीदते और रिश्तेदारों और दोस्तों को बाँटते है.

इस दिन लोग घरो को दियो से, रंग बिरंगी रौशनी वली लाइट से, फूलों और मोम्बतियों से सजाते है.

Diwali ki Mithaiyan

आइये आज हम आपको घर को सजाने (Diwali Decoration Ideas) के 7 ऐसे प्रोडक्ट बताने जा रहे है, जिनसे आपका घर पूर्ण रूप से जगमग हो जाएगा.

Deepawali Par Ghar Ki Decoration Kaise Kare (घर की सजावट कैसे करें)

  1. दीया – दीपक से घर की सजावट करे (Diwali Decoration Ideas)

Deepawali पर छोटे से मिटटी के बने दीपक में सरसों का तेल डालकर रुई की बत्ती बनाकर जलाकर, लक्ष्मी माता पूजा करते है, इसको दिईपवाली का मुख्या प्रतीक चिन्ह माना जाता है. कई लोग इसमें सरसों के तेल की जगह देसी घी या फिर वनस्पति आयल का भी इस्तेमाल करते है.

मार्किट में दीपक साधारण से लेकर एक से बढ़कर एक बढ़िया नक्काशी और रंग बिरंगे मन को छू लेने वाले पैटर्न के बने हुए भी मिलते है.

हिन्दू धर्म में दीपक यानि के दिए को ज्ञान और अँधेरे को भागने में सहायक के रूप में माना जाता है. किसी भी तरह के पवित्र कार्य में दीये की ज़रुरत हमेशा पड़ती ही पड़ती है.

अभी हाल ही में वाराणसी में एक साथ दस लाख दियो को जलाया गया था और पूरी गंगा नदी इस से जगमगा गयी थी.

आप दीये- दीपक को अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. मोमबत्तियों से दिवाली पर घर में सजावट करे

मोमबती जो है दीये के मुकाबले थोडा अधिक जलती है. कुछ लोग दियो को जलने में आलस कर जाते है, ऐसे में वह अपने घर को मोमबती जलाकर चमका देते है. चाहे मोमबती जलना हो या दीये, इनका मतलब घर से अँधेरे को दूर कर रोशन करना होता है, के बुरे हमारे घर से दूर चली जाए और घर में सुख समृधि आये.

मार्किट में तरह तरह की मोमबत्तिया मिलती है, परफ्यूम वाली, छोटी, बड़ी, लम्बी, मोटी, हजारो तरह के डिजाईन वाली. आपको बाज़ार में हरा तरह की मोमबत्ती मिल जाती है.

आप मोमबत्ती को अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. रंगोली से करे दिवाली में शानदार डेकोरेशन

रंगोली हाथ से बनाये जाने डिजाईन को कहते है, इसको बनाते वक़्त ज्यादातर आटा, चावल, अंगो का या फूलों को इस्तेमाल होता है. और इसको साफ़ जमीन पर बनाया जाता है. यह मन से निकली भावना है जिसे बनाने वाला रंगोली में व्यक्त करता है. इसे त्योहारों में बनाना शुभ माना जाता है.

दोस्त और रिश्तेदार भी रंगोली को देखकर प्रफुलित हो पड़ते है. और पहले से त्यौहार की ख़ुशी और भी अधिक बढ़ जाती है.

आप रंगोली का सामान को अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. तोरण

तोरण को बंदंवल के नाम से भी जाना जाता है, इसे मुख्या रूप से त्यौहार पे घर के दरवाजे पर लगते है, यह अनेक प्रकार के आते है, लड़ी जैसे या घर में लगे पर्दों के जितने आकर के. जिसको जिस तरह के तोरण पसंद होते है वह उसी प्रकार से उन्हें लगता है.

इस से घर को सजाने का मुख कारण घर को और आकर्षक बनाना और लक्ष्मी माता का स्वागत करना होता है, और उनसे आशीर्वाद मांगकर अपने और अपने  परिवार के लिए सौभाग्य को धन का आशीर्वाद लेना होता है.

तोरण ज्यादातर आम के पत्तो या फिर गेंदे के फूलों से बनाये जाते है, परन्तु आजकल मार्किट में हजारो तरह के तोरण एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाईन में मिल जाते है.

आप तोरण का सामान अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. स्ट्रिंग लाइट्स – जगमग रंग-बिरंगी लाइट्स से घर की सजावट करें

जगमग रंग-बिरानी स्ट्रिंग लाइट्स आजकल के आधुनिक समय में वक़्त की मांग बन चुकी है, नेक रंगों में उपलब्ध, आकर्षक डिजाईन वाली लाइट्स लाखो लोग अपने पूरे घर में लगा देते है वह भी दिवाली से पहले और Deepawali के कुछ दिन बाद तक रात को यह जलती रहती है.

यह छोटे साइज़ से लेकर पूरे घर जितनी बड़ी, सब तरह के साइज़ में मार्किट में उपलब्ध है. घर में त्यौहार के माहोल को चार चाँद लगाने में यह महतवपूर्ण रोल अदा करते है.

आप स्ट्रिंग लाइट्स – जगमग रंग-बिरंगी लाइट्सका सामान अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. लालटेन

दिवाली का त्यौहार हो और लालटेन न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता, लालटेन तो दिवाली का एक अभिन्न हिस्सा है. दिवाली पर लोग इन्हें अपने घर के बाहर लगते है. कागज़ की लालटेन हो या लोहे या चांदी की लालटेन, हर कोई अपने सामर्थ्य से हिसाब से लालटेन लेता है.

मार्किट में ज्यादातर लोहे की रंग-बिरंगी अनेक डिजाईन में उपलब्ध लालटेन ही बिकती है. कई लोग तो अपने घरो में कागज़ की बनी लालटेन भी लगाते है. लालटेन लगाने से लोगो का अभिप्राय घर से नकारात्मक उर्जा को भागना होता है. और घर में खुशिओं का आना होता है.

आप चाहे तो लालटेन के अन्दत मोमबत्ती या दीया भी जगा सकते है.

आप लालटेन सामान अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. गेंदे के फूलों की माला 

गेंदे को फूलों का Deepawali पर बहुत ही अधिक महत्त्व है, इस फूल को तनाव दूर करने और मूड में सुधार करने के लिए भी जाना जाता है. इसकी खुशबू आपका सारा तनाव दूर कर देती है.

दीपावली में श्री गणेश जी और लह्स्मी माता जी की पूजा करते हुए गेंदे के फूलों की माला उन पर चढाई जाती है. कई लोग तो इसे बिना त्यौहार के भी अपने घर गेट पर इन फूलों की मला को लगाके रखते है.

आप गेंदे के फूलों की माला अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

किसी भी तरह के पर्व में या हवन में या किसी अन्य धार्मिक अनुष्ठान में गेंदे के फूलों का बहुत महत्त्व है.

दीपावली पर घर डेकोरेट कैसे करें?

दीपावली पर घर डेकोरेट करने के लिए आप इनमें से किसी एक या सभी चीजो का इस्तेमाल कर सकते है.

  1. दीया – दीपक
  2. मोमबत्तियाँ
  3. रंगोली
  4. तोरण
  5. स्ट्रिंग लाइट्स – जगमग रंग-बिरंगी लाइट्स
  6. लालटेन
  7. गेंदे के फूलों की माला

दोस्तों, किसी भी प्रक्कार की Deepawali की सजावट या ड्राई फ्रूट्स या मिठाई की खरीददारी आप इस  दिवाली गिफ्ट्स लिंक पर क्लिक करके भी कर सकते है, यहाँ आपको बेहतर आप्शन और आकर्षक डिस्काउंट भी मिलेंगे. तो दोस्तों यह थे Deepawali par ghar ki decoration ideas, उम्मीद है आपको पसंद आये होंगे. पोस्ट को शेयर करना मत भूले. धन्यवाद.

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/deepawali-par-ghar-ki-decoration-kaise-kare/feed/ 0
Diwali Mein Kare Try Doodh Ki Bani Mithaiyan – 2023 की दिवाली दूध की बनी मिठाइयों संग मनाये https://kharide.in/diwali-mein-kare-try-doodh-ki-bani-mithaiyan/ https://kharide.in/diwali-mein-kare-try-doodh-ki-bani-mithaiyan/#respond Mon, 25 Sep 2023 06:55:09 +0000 https://kharide.in/?p=207 Read more]]> Diwali Mein Kare Try Doodh Ki Bani Mithaiyan – 2023 की दिवाली दूध की बनी मिठाइयों संग मनाये

2023 Ki Diwali Mein Kare Try Doodh Ki Bani Mithaiyan – दिवाली का त्यौहार सभी के जीवन में रोशनी की एक नई किरण लेके आता है। इस पर्व पर लोग अपने घरो को नई दुल्हन की तरह सजाते हैं- सुंदर लैंप, कलाकारी और आतिशवाज़ी का पूरा इस्तमाल करते हैं।

बिना मिठाईयों के हम दिवाली मनाने का सोच भी नहीं सकते, क्योंकि ये हमारा त्यौहार और भी यादगार बना देती है। दिवाली के समय पूरे भारतवर्ष के घर रोशनी से जगमगा रहे होते हैं, मेहमानों के स्वागत में उन्हें अलग अलग प्रकार के स्वादिष्ट भोजन और Doodh Ki Bani Mithaiyan खिलाई जाती हैं।

शायद आप सब इस सोच में डूबे होंगे कि हमें घर पर मिठाइयां क्यों बनाना चाहिए जब हमें वो मार्केट से आसानी से मिल सकती है। पर घर में बनी मिठाइयों का स्वाद और उसमें छुपा हुआ बहुत सारा प्यार, आपको दुकान से खरीदी हुई मिठाइयों में नहीं मिल सकता।

इन व्यंजनों की विधि इतनी आसान है कि आप बिना किसी बड़ी तकनीक को सीखे भी इन्हें बड़ी आसानी से बना सकते हैं। जब आप इन व्यंजनों की विधि को पढ़ेंगे तो गारंटी है कि आप इस से प्रभावित हो सकते हैं और कोशिश जरूर करेंगे।

गाड़े दूध को तैयार करने के लिए हमें पानी की मात्रा को बहुत कम रखना होता है। और मीठा गाढ़ा दूध, कम मात्रा के दूध में चीनी मिला कर बनाया जाता है।

ये दूध पेट भरने वाला, गाढ़ा और मलाईदार होता है। नीचे बताया गया है कि आप अपनी प्रियजनो के लिए आसान मिठाईयां इस गाड़े दूध से कैसे बना सकते हैं.

दिवाली पर सस्ते दामो में मिठाई खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

Diwali Mein Kare Try Doodh Ki Bani Mithaiyan

रसमलाई

सदियों से ही लोगो को रसमलाई बहुत अधिक प्यारी है और इसे इसके मुलायम और ठंडे होने की वजह से पसंद किया जाता है। हर किसी को अपनी रसमलाई बहुत अधिक प्यारी होती है।

हर कोई बस यही चाहता है कि सारी मिठाई बस मेरे पास ही रहे। रसमलाई, एक बंगाली मिठाई होने के साथ पारंपरिक मिठाई भी है। जो बहुत ही स्वादिष्ट पनीर से बनी होती है और जिसे एक गोले का आकार दिया जाता है और फिर गाड़े दूध में डाली जाती है।

अगर आप भी इस मिठाई का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं तो इस दोपहर के समय में खाना एक बहुत ही अच्छा उपाय होगा।

अगर आपके पास इसको बनाने की विधि है तो आप इसे बहुत आसान से घर पर भी बना सकते हैं। गाड़े दूध से बनी ये मिठाई आपको इसका दीवाना बना देगी।

रबड़ी

इस त्योहारी सीजन में क्या आप भी अपने मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाना चाहते हैं जो के खाने में भारी भी ना हो और मलाईदार भी हो और जिसे खा के सब खुश हो जाएं? इस मामले में आप रबडी ट्राई कर सकते हैं। क्योंकि ये मिठाई दूध से बनी होती है, और खाने में हलकी होती है, इसलिए ये आपके दिवाली के त्यौहार में और भी आनंद भर देगी।

जब भी कोई रबड़ी का नाम सुनता है तो सबसे पहले उसे अपने बचपन की दिवाली की याद आने लगती है। यदि आप फिर से देसी रबड़ी की रेसिपी बनाते हैं तो आप फिर से अपने बचपन के दिनो को जी पायेंगे। किसी भी तरह के तनाव को सिर्फ एक कटोरी रबड़ी से शांत किया जा सकता है।

जो मिठाई आपको सबसे ज्यादा पसंद है उसे आप इस दिवाली अपने घर पर फिर से बनाएं। अगर आप देसी रबड़ी को गाड़े दूध के साथ बनाते हैं तो ये उतना मुश्किल काम नहीं है जितना आपको लग रहा है। ये सिंपल सी देसी रबड़ी मिठाई आपको बचपन की यादों में ले जाएगी। इसे बनाने से आपके सभी प्रियजनो के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाएगी, ऐसे में इसे बनाना बढ़िया रहेगा.

दिवाली पर सस्ते दामो में मिठाई खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

पेड़ा

ये व्यंजन सालो से परंपरा की तरह चला आ रहा है क्योंकि ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसे बनाने के लिए आपको केवल कुछ ही सामग्री की जरूरत पड़ेगी क्योंकि ये बहुत ही आसान से बन जाती है। इसे बनाने के लिए आपको दूध, घी, मक्के का आटा चाहिए होता है। ये व्यंजन आपके दोस्तों और परिवार पर जादू कर देगा। वे अपने आप को इस खाने से रोक नहीं पाएंगे।

चॉकलेट बर्फी

यदी आपको ऐसा लगता है कि चॉकलेट के दीवाने बनने का ये सही मौका नहीं है तो आप सही सोच रहे है. आप भी चॉकलेट और बर्फी के संयोजन से बने चॉकलेट बर्फी को खाना मिस नहीं करना चाहेंगे।

कई लोगों का ये मनाना है कि चॉकलेट से बनी डिशेज को तैयार करना एक बहुत ही मुश्किल काम है। परंतु जब तक आपके पास गहर में गाढ़ा दूध है तो आप कोई भी मिठाई बड़ी आसानी से बना सकते हैं। तो आप भी इस मज़ेदार मिठाई को खाने के लिए तैयार हो जाइये।

दिवाली पर सस्ते दामो में मिठाई खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

नारियाल मावा पटाखा

क्या आपने कभी ऐसे पटाखे के बारे में सुना है जो बहुत ही स्वादिष्ट, रंगीन हो और प्रदूषण भी ना फेले? हां आपसे पढ़ने में कोई गलती नहीं हुई। इस दिवाली आपके बच्चे इस नारियल मावा पटाखा के फैन हो जाएंगे। अब बिना और सोच विचार किये इन सभी मिठाइयों को बनाने के लिए मावा और गाढ़ा दूध इस्तमाल करे। और अपने बच्चों के साथ इस दिवाली इसका भरपूर मजा उठाएं.

तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट “Diwali Mein Kare Try Doodh Ki Bani Mithaiyan – 2023 की दिवाली दूध की बनी मिठाइयों संग मनाये” बेहद पसंद आई होगी, कृपया शेयर करना मत भूले. धन्यवाद.

Diwali Special Kaju ki 7 Mithaiyan

Makar Sankranti ke Khas Vyanjan

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/diwali-mein-kare-try-doodh-ki-bani-mithaiyan/feed/ 0
Apple Company ने की Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 लॉन्च जिसमें है 36 घंटे की बैटरी लाइफ https://kharide.in/apple-company/ https://kharide.in/apple-company/#respond Sun, 24 Sep 2023 08:35:09 +0000 https://kharide.in/?p=163 Read more]]> Apple Company ने की Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 लॉन्च जिसमें है 36 घंटे की बैटरी लाइफ

Apple Company ने 12 सितंबर को अपने इवेंट “Wanderlust” में अपने दो उत्पाद लॉन्च किए हैं- Apple वॉच सीरीज़ 9 और Apple वॉच अल्ट्रा 2.

इन उत्पादों की विशेषताएं, विशेषज्ञता और कीमत के बारे में हमने नीचे विस्तार से लिखा है। और आपके उत्पाद स्मार्टवॉच जीपीएस और सेल्यूलर मॉडल में उपलब्ध होंगे।

जानिए एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच अल्ट्रा 2 की सीरीज की कीमत रेंज और ये किस किस जगह पर उपलब्ध है

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 की कीमत रेंज लगभाग 41900 रुपये से शुरू होती है। एप्पल वॉच की कीमत के बारे में बात करें तो वो लगभाग 29900 रुपये से शुरू होती है। और वहीं एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।

Apple Watch Series 9 [GPS 45mm] Smartwatch खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 के फीचर्स डिटेल में

एप्पल वॉच सीरीज 9 के बैटरी बैकअप के बारे में सुन के तो आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि ये 18 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। और इसी के साथ इसमें एक दो नहीं बल्कि पूरी 59 चिप दी गई है।

इस डिवाइस में आपको Siri भी मिलेगी जो आपके स्वास्थ्य डेटा के बारे में भी जानकारी देगी वो भी आपकी ही अंग्रेजी और मंड्रेन में निकली हुई आवाज का इस्तेमाल करके। इसका डिस्प्ले भी आपको चौंका देगा क्योंकि ये 2,000 Nits तक पीक ब्राइटेंस को सपोर्ट करेगा। इसमें आपको और भी बेहतरीन फीचर मिलेंगे जैसे कि अब आप स्क्रीन पर डबल टैप करके ही कॉल पिक कर पाएंगे।

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 के फीचर्स डिटेल में

जैसे कि हम सब जानते हैं कि एप्पल कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहती है लेकिन इस बार उन्हें एप्पल वॉच सीरीज 9 वाले फीचर्स के साथ एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च किया गया है।

इसकी सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात ये है कि इसकी डिस्प्ले 3,000 Nits तक पीक ब्राइटेंस देगी जो कि अब तक का सबसे ज्यादा बड़ा नंबर है। ये घड़ी आपको नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भरपूर फायदा उठाने के लिए एक मॉड्यूलर वॉच फेस फीचर भी देती है।

Apple Watch Series 9 [GPS + Cellular 41mm] Smartwatch खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

इसकी बैटरी लाइफ भी 36 घंटे की है। इन सबके अलावा इसमे ऑन डिवाइस सिरी, 59 चिप, मॉड्यूल अल्ट्रा वॉच फेस, 500 से लेके 9,000 मीटर तक की एलिवेशन रेंज, नए बैंड कॉलर, नए साइक्लिंग फीचर्स, फ्लैशलाइट बूस्ट, जीपीएस, कस्टमाइजेबल एक्शन बटन, जेस्चर कंट्रोल, डेप्थ सेशन लॉग दिये गये है. 

दोस्तों Apple Company से जुडी अन्य खबरों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे, धन्यवाद.

Thanks for visiting Kharide

Indian 5G Mobile Phones

]]>
https://kharide.in/apple-company/feed/ 0
Diwali Special Kaju ki 7 Mithaiyan – दिवाली स्पेशल काजू की बनी 7 मिठाइयाँ https://kharide.in/diwali-special-kaju-ki-7-mithaiya/ https://kharide.in/diwali-special-kaju-ki-7-mithaiya/#respond Wed, 20 Sep 2023 12:39:04 +0000 https://kharide.in/?p=133 Read more]]> Diwali Special Kaju ki 7 Mithaiyan – दिवाली स्पेशल काजू की बनी 7 मिठाइयाँ

Diwali Special Kaju ki 7 Mithaiyan –  भारत की सबसे ज्यादा प्रचलित मिठाइयों में से एक है काजू कतली, परंतु क्या आपको पता है के इसके अलावा भी 7 ऐसी काजू से बनी मिठाईयां जो उतनी ही प्रचलित है, आइए जाने उनके बारे में।

दिवाली का त्यौहार हो और मिठाइयों की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। दीपावली के दिन लड्डू, जलेबी, बर्फी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला जैसी अनेको मिठाइयां बाजार में मिल जाती हैं, और इनकी सूची खत्म ही नहीं होती है। परंतु दिवाली की सबसे पसंददीदा मिठाई है काजू कतली, और आज हम जानेंगे काजू से ही बनी अन्य मिठाइयों के बारे में।

आइये जाने Diwali Special Kaju ki 7 Mithaiyan के बारे में

  1. चॉकलेट काजू कतली

क्लासिक काजू कली तो अपनी सारी उमर खायी होगी, पर कभी चॉकलेट वाली काजू कतली के बारे में सुना है, इसका स्वाद क्लासिक काजू कतली से भी ज्यादा होता है, हाँ यह थोड़ी महंगी हो सकती है, पर स्वाद भी उतना ही बेहतर होगा। चॉकलेट का स्वाद इसको और ऊंचा बना देता है।

किसी भी प्रकार के त्यौहार में या घर के किसी प्रोग्राम में आप काजू कतली रखना चाहते हैं तो आप चॉकलेट काजू कतली को भी ट्राई कर सकते हैं।

आप इस मिठाई को यहाँ क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. डार्क चॉकलेट काजू के टुकड़े

क्या आपने यह नाम सुना है पहले? अगर हां तो अच्छी बात है और नहीं तो आओ जाने इसके बारे में। इसमें हम चाहें तो भुना हुआ काजू भी ले सकते हैं और साथ ही इसके लिए डार्क चॉकलेट की जरूरत पड़ेगी।

अब आपको डार्क चॉकलेट को गरम करके उसमें भुने हुए काजू मिक्स करके इसके टुकड़े अलग कर देने हैं और सुखने पर इनका स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होगा। मक्खन जैसा मुलायम भुना हुआ काजू और उसके ऊपरी डार्क चॉकलेट की परत, एक अलग ही अनुभव होगा काजू और चॉकलेट का।

आप इस मिठाई को यहाँ क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. काजू मैसूर पाक

स्वाद और सेहत के लिए एक गुणकारी मिठाई, जिसमें काजू के साथ बेसन और घी का स्वाद होता है। जयादातर इस मिठाई का प्रचार दक्षिण भारत में होता है। यह मिठाई खाने में बहुत ही स्वादिस्ट और मुलायम होते हैं।

इसका मिठाई का नाम ऐसा इसलिए पड़ा क्योंकि इस मिठाई को पहली बार मैसूर पैलेस में बनाया गया था और तभी से इसका नाम काजू मैसूर पाक पड़ गया। आपको इस मिठाई को एक बार तो जरूर चखना चाहिए।

आप इस मिठाई को यहाँ क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. काजू पिस्ता रोल

काजू पिस्ता रोल मिठाई, काजू और चीनी से बनी एक स्वादिष्ट मिठाई है। इस मिठाई को बनाने में आटे का भी इस्तमाल होता है। जितनी ये मिठाई देखने में अच्छी लगती है उससे ज्यादा इसका स्वाद आपको लुभाएगा।

आप चाहे तो इसमें चॉकलेट सिरप, केसर, गुलाब या कोई भी पसंद के स्वाद वाला फ्लेवर डाल सकते हैं, और बाद में चाहें तो कोई भी ड्राई फ्रूट्स भी छोटे-छोटे टुकड़ों में डाल सकते हैं।

आप इस मिठाई को यहाँ क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. काजू बार

नट्स और पोटीन के स्वाद और ताक़त से भरपूर ये काजू की बार आपको बेहद पसंद आएगी। इसमें आप चाहें तो अन्य ड्राई फ्रूट्स के टुकड़े भी शामिल कर सकते हैं, आप चाहे तो छोटे टुकड़े अन्य ड्राई फ्रूट्स की भी डाल बना सकते हैं, और सबको डालने के बाद इसको पूरी चॉकलेट से कवर करके चॉकलेट की शक्ल में भी बना सकते हैं या फिर चाकू से काटकर छोटे छोटे टुकड़ों में खा या बांट सकते है।

आप इस मिठाई को यहाँ क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. काजू गुलाब बर्फी

काजू की सबसे महँगी मिठाईयों में से एक काजू गुलाब की बर्फी। इसका स्वाद केवल मीठा ही नहीं बल्कि इसमें आपको गुलाब का भी स्वाद आएगा। ये बच्चों से लेकर बुजुर्गो को भी बहुत लुभाती है।

त्योहारों में, फंक्शन में, पार्टी में या किसी भी समारोह में इसको शामिल करने पर आपके परिवार और दोस्त जन सब इसको खाकर मगनहो जायेंगे।

आप इस मिठाई को यहाँ क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. काजू कतली

काजू के पाउडर और चीनी की चाशनी के उपयोग से बनी यह भारत की सबसे स्वादिष्ट मिठाई है काजू कतली। इस मिठाई को आप केवल त्यौहार पर या किसी समारोह या पार्टी में ही नहीं, कही भी-कभी भी एन्जॉय भी कर सकते हैं।

खाने के साथ इसके 1-2 पीस लेना, खाने को और बढ़िया बना देता है। अगर आप मिठाई को घर पर नहीं बना सकते तो बाजार से भी ला सकते हैं, लेकिन फिर चाहें तो ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।

आप इस मिठाई को यहाँ क्लिक करके भी खरीद सकते है

तो दोस्तों यह थी “Diwali Special Kaju ki 7 Mithaiyan – दिवाली स्पेशल काजू की बनी 7 मिठाइयाँ ” पोस्ट, उम्मीद है आपको पसंद आई होगी, कृपया शेयर करने मत भूले, धन्यवाद.

Diwali Mein Kare Try Doodh Ki Bani Mithaiyan

Makar Sankranti ke Khas Vyanjan

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/diwali-special-kaju-ki-7-mithaiya/feed/ 0
धनतेरस पर खरीदें ये 10 शुभ वस्तुएं – Dhanteras Par Kya Kharidna Chahiye https://kharide.in/dhanteras-par-kya-kharidna-chahiye/ https://kharide.in/dhanteras-par-kya-kharidna-chahiye/#respond Tue, 19 Sep 2023 11:20:37 +0000 https://kharide.in/?p=98 Read more]]> धनतेरस पर खरीदें ये 10 शुभ वस्तुएं – Dhanteras Par Kya Kharidna Cha

जानिये Dhanteras Par Kya Kharidna Chahiye – हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। धनतेरस का त्यौहार दीपावली से 2 दिन पहले मनाया जाता है। ग्रंथों में बताया गया है कि समुंदर मंथन के समय लक्ष्मी माता और धन्वंतरि जी का जन्म हुआ था, यही कारण है कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी माता और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है।

आइए जानते हैं 10 ऐसी वास्तुओं के बारे में जिनमें धनतेरस के दिन शुभ माना जाता है।

Dhanteras Par Kya Kharidna Chahiye

  1. सोना – धनतेरस के दिन सोने की खरीददारी को काफी शुभ माना जाता है। सोने को लक्ष्मी माता और बृहस्पति देव का प्रतीक माना जाता है।
  2. चांदी – Dhanteras के दिन चांदी के सिक्के या लक्ष्मी माता की मूर्ति खरीदने का काफी प्रचार है। काई लोग तो धन के देवता कुबेर जी की चांदी की मूर्ति या चांदी के सिक्के भी खरीदते हैं।

दिवाली की खरीददारी करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर बेहतर ऑफर पा सकते है.

  1. बरतन – जो लोग सोने या चांदी को खरीदने में समर्थ नहीं होते वह इस दिन बरतन खरीद लेते हैं। इस दिन सोने, चांदी, तांबे, पीतल किसी भी प्रकार के बर्तन को खरीदना शुभ मान जाता है। पीतल के बर्तनो को लक्ष्मी माता और भगवान बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है।
  2. कपड़े – आप इस दिन नए कपडे भी खरीद सकते हैं जो दिवाली के दिन आपके काम आ सकता है।
  3. लक्ष्मी माता और गणेश की मूर्ति – दीपावली की पूजा के लिए लोग धनतेरस के दिन लक्ष्मी माता और गणेश जी की मिट्टी की, सोने चांदी की या अष्ट धातु की मूर्ति खरीदते हैं और काई लोग तो इस दिन इनके चित्र भी खरीदते हैं।
  4. गोमती चक्र और कोड़ियां – बच्चों की अच्छी सेहत के लिए और बुरी दृष्टि से बचने के लिए माता-पिता इस दिन गोमती चक्र और कोड़ियां भी खतरनाक हैं।
  5. खील-बताशे- दिवाली की पूजा के लिए और धनतेरस की पूजा के लिए इस दिन खील-बताशे तो हर कोई खरीदता ही है। ये बच्चों को खाने में स्वाद भी बहुत लगता है।
  6. खिलोने – बच्चों की ख़ुशी के लिए और घर में ख़ुशियाँ हो और बच्चों से घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है, ऐसे में खिलोने ख़रीदना भी आजकल रिवाज़ हो गया है।

दिवाली की खरीददारी करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर बेहतर ऑफर पा सकते है.

  1. धनिया – Dhanteras के दिन गांव के लोग नये धानिये के बीज खरीदते हैं, खेत में बोनेके लिए, वही दूसरे और शहर के लोग साबुत धनिया खरीदते हैं क्योंकि इसको गुड़ के साथ पीसकर इसका ‘नेवेद्य’ बनाया जा सके।
  2. झाड़ू – धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन झाड़ू ख़रीदने से एक साल के लिए घर से बुरी ऊर्जा निकल जाती है।

इसके अलावा इस दिन शंख, दीपक, कमलगट्टे की माला, धार्मिक पुस्तक, रुद्राक्ष की माला, नमक, नया मकान, दुकान या गाड़ी ख़रीदना भी बेहद शुभ माना जाता है।

तो दोस्तों, ये थी वह 10 शुभ चीजें जिन्हें आप धनतेरस के दिन खरीद सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी। कृपा शेयर करना मत भूल। शुभ दिवाली.

Diwali Mein Kare Try Doodh Ki Bani Mithaiyan

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/dhanteras-par-kya-kharidna-chahiye/feed/ 0
iPhone 15 Series के मोबाइल खरीद सकते हैं इस तारीख से https://kharide.in/iphone-15-series/ https://kharide.in/iphone-15-series/#respond Mon, 18 Sep 2023 14:10:59 +0000 https://kharide.in/?p=93 Read more]]> भारत के टॉप 5जी मोबाइल फोन – Top 30 Indian 5G Mobile Phones in Hindiभारत के टॉप 5जी मोबाइल फोन – Top 30 Indian 5G Mobile Phones in HindiiPhone 15 Series के मोबाइल खरीद सकते हैं इस तारीख से, जानिये

दोस्तों iPhone मोबाइल के दीवानों लिए एक बेहद अहम् खबर. iPhone 15 Series के फ़ोन की बुकिंग यानि के प्री-आर्डर 15 September, 2023 से शुरू हो रही है, और 22 सितंबर, 2023 से आप इन्हें खरीद सकते हैं।

इस सीरीज में आईफोन 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro phone को शो किया गया था। सभी नए मॉडलों में डायनामिक आइलैंड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट लगे हुए हैं।

आप फोन की बुकिंग में आज शाम से करवा सकते हैं और इन्हें ग्राहक को देने के लिए 22 सितंबर, 2023 से शुरुआत हो जाएगी। भारत में iPhone 15 सीरीज के मोबाइल्स की शुरुआती कीमत 80,000 रुपये रखी गई है।

Vivo T2 Pro 5G

iPhone 15 series के मोबाइल की इंडिया में प्राइस और उपलब्धता

भारत में iPhone 15 Series के मोबाइल फोन की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है और iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है जबकी दोनों ही फोन में स्टोरेज 128GB ही राखी गई है। दोनों ही iPhone 15 256GB और 512GB की स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

रंगों की बात करें ,तो इनमें आपको नीला, गुलाबी, काला, पीला और हरे रंग का विकल्प चुनना है।

iPhone 15 Pro की कीमत 1,39,900 रुपये है और इसकी स्टोरेज क्षमता 128GB है। वही दूसरी तरफ iPhone 15 Pro Maxकी कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है और इसमें 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

इनका रंग प्रकार से है – नीला टाइटेनियम, सफेद टाइटेनियम, काला टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम। आप इनमें से अपने पसंद के रंग का फ़ोन ले सकते हैं।

iPhone 14 खरीदने के लिए और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

iPhone 15 series के मोबाइल की स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 Series के मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार है कि आपको इसे दो भागो में समझना होगा।

पहला हम बात करते हैं iPhone 15 और iPhone 15 Pro मोबाइल फोन केमोडल की। इनका OLED डिस्प्ले है जो 6.1 इंच का है और इसमे कंपनी ने खुद की Ceramic Technique का इस्तेमाल किया है।

वही दूसरी तरफ iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max में भी OLED display तो दिया गया है लेकिन उनका साइज 6.7 इंच दिया गया है। दोनों ही प्रोफेशनल मोडल्स में 1Hz से लेकर 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

आईफोन 15 में A16 Bio-chin Chip भी दिया गया है, जो के पिछले लॉन्च हुए एप्पल के मोबाइल फोन आईफोन 14 प्रो मॉडल में भी था। वही दूसरी तरफ iPhone 15 और iPhone 15 Pr Max में A17 Pro चिप लग गई है।

आईफोन 15 और iPhone 15 Plus के कैमरे की बात करें तो इस डोनो में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया है और साथ ही साथ 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल किया गया है।

वही iPhone 15 Pro और iPhone 15 Max में आपको 48 मेगापिक्सल सेंसर का बेहतर वर्जन देखने को मिलेगा। दोनों ही मॉडल में टेलीफोटो कैमरा लगा हुआ है और प्रो मैक्स में पेरिस्कोप को भी शामिल किया गया है।

iPhone 13 खरीदने के लिए और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. तो दोस्तों, जल्द ही मिलते है, iPhone से जुडी नयी खबरों के साथ.

Indian 5G Mobile Phones

भारत के टॉप 5जी मोबाइल फोन – Top 30 Indian 5G Mobile Phones in Hindi

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/iphone-15-series/feed/ 0
भारत के टॉप 5जी मोबाइल फोन – Top 30 Indian 5G Mobile Phones in Hindi https://kharide.in/5g-mobile-phones/ https://kharide.in/5g-mobile-phones/#respond Mon, 18 Sep 2023 10:46:36 +0000 https://kharide.in/?p=86 Read more]]> भारत के टॉप 5जी मोबाइल फोन – Top 30 Indian 5G Mobile Phones in Hindi

जानिये Top 30 Indian 5G Mobile Phones in Hindi के बारे में – दोस्तो, आप सब जानते हैं भारत में 5जी लॉन्च हो चुका है। जियो और एयरटेल जैसे बड़े ऑपरेटर भारत में 5जी सेवाएं दे रहे हैं। अगर आप 5जी मोबाइल या 5जी टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं और कुछ बजट बना रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारी पोस्ट में आपको सबसे बढ़िया और सब अच्छे दामो में 5जी मोबाइल फोन और 5 जी टैबलेट की जानकारी मिलने वाली है।

5G के बारे में जानकारी

दोस्तो 5जी, स्मार्टफोन के अगले युग की शुरुआत है जिसके इस्तमाल से आपके फोन की ब्राउज़िंग स्पीड और डाउनलोडिंग स्पीड पहले के टाइम से बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। आपको ऑनलाइन गेमिंग में कोई भी दिक्कत नहीं है या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में बेहतर क्वालिटी देने में सक्षम है।

5जी टेक्नोलॉजी के आने से आपकी सेहत से लेकर फैक्ट्री की मशीनें या फिर सेल्फ ड्रिवन कारें ही क्यों ना हो या टेक्नॉलजी सब तरह के बिजनेस के बुनियादि ढाँचे को बदल कर रख देगी।

अब चाहे 5जी मोबाइल हो या फिर 5जी टैबलेट, अब ये सब भी हमारे देश से ऊपर है। आने वाले कुछ ही वक्त में आपको बेहतर कनेक्टिविटी वाले लैपटॉप भी देखने को मिलेंगे।

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे शहरों में इनके नेटवर्क और सर्विस पहले ही शुरू हो चुकी हैं। ये सर्विस अब जल्दी ही कुछ और शहर में भी शुरू होने वाली है।

कुछ सालो में 5जी मोबाइल इंडिया में भी बिकने शुरू हो चुके हैं, आइए जानते हैं उनके फीचर्स और दाम के बारे में।

Vivo T2 Pro 5G

ऐप्पल iPhone 15

ऐप्पल iPhone 15 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1179 है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी का हैं इसका बाज़ार भाव 79,900/- रुपये है.

Apple iPhone 15 Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच, 1179
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 79,900/-

Apple iphone 15 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

 ऐप्पल ऑयफ़ोन 13 प्रो

ऐप्पल ऑयफ़ोन 13 प्रो की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1170 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी का हैं इसका बाज़ार भाव 64,999/-रुपये है.

Apple iPhone 13 Pro Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच, 1170
स्टोरेज 128 जीबी
बैटरी क्षमता 3095 एमएएच
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 64,999/-

Apple iPhone 13 Pro खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

रियलमी Narzo 60x 5G

रियलमी Narzo 60x 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.72 इंच, 2400है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 64 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी  बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 12,999/- रुपये है.

Real Me Narzo 60x 5G Specification
डिस्प्ले 6.72 इंच, 2400
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 4 जीबी
फ्रंट कैमरा 8 एमपी
रियर कैमरा 64 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 12,999/-

Real Me Narzo 60x 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G

वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.72 इंच, 1800 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 108 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी  बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 19,999/- रुपये है.

Oneplus Nord CE 3 Lite 5G Specification
डिस्प्ले 6.72 इंच, 1800
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 108 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 19,999/-

Oneplus Nord CE 3 Lite 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Apple Company ने की Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 लॉन्च

Honor 90

इस मोबाइल फ़ोन Honor 90 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.6 इंच, 1200 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 50 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 200 एमपी + 12 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 47,999/- रुपये है.

iPhone 15 Series

Honor 90 Specification
डिस्प्ले 6.6 इंच, 1200
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 50 एमपी
रियर कैमरा 200 एमपी + 12 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 47,999/-

Honor 90 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल iPhone 15 Pro

ऐप्पल iPhone 15 Pro की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1179 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसका बाज़ार भाव 1,34,900/-रुपये है.

Apple iPhone 15 Pro Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच, 1179
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 1,34,900/-

Apple iPhone 15 Pro खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल आईफ़ोन 13

ऐप्पल आईफ़ोन 13 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1170 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसका बाज़ार भाव 55,999/- रुपये है.

Apple iphone 13 Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच, 1170
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 55,999/-

Apple iphone 13 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वीवो T2x 5G

वीवो T2x 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.58 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 12,999/- रुपये है.

VIVO T2x 5G Specification
डिस्प्ले 6.58 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 4 जीबी
फ्रंट कैमरा 8 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 12,999/-

VIVO T2x 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल iPhone 14 Pro

ऐप्पल iPhone 14 Pro की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1179 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 6 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसका बाज़ार भाव 1,19,999/- रुपये है.

Apple iphone 14 Pro Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच, 1179
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 6 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 1,19,999/-

Apple iphone 14 Pro खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल iPhone 15 Pro Max

ऐप्पल iPhone 15 Pro Max की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.70 इंच, 1290 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसका बाज़ार भाव 1,59,900/- रुपये है.

Apple iphone 15 Pro Max Specification
डिस्प्ले 6.70 इंच, 1290
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 1,59,900/-

Apple iphone 15 Pro Max खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल iPhone 15 Plus

ऐप्पल iPhone 15 Plus की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.70 इंच, 1290 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसका बाज़ार भाव 89,900/- रुपये है.

Apple iphone 15 Plus Specification
डिस्प्ले 6.70 इंच, 1290
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 48 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 89,900/-

Apple iphone 15 Plus खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वीवो T1 Pro 5G

वीवो T1 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.44 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 6 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 4700 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 23,999/- रुपये है.

VIVO T1 Pro 5G Specification
डिस्प्ले 6.44 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 6 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 4700 एमएएच
मूल्य 23,999/-

 

VIVO T1 Pro 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

ऐप्पल आईफोन 12

ऐप्पल आईफोन 12 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1170है, इसकी स्टोरेज क्षमता 64 जीबी है, , इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसका बाज़ार भाव 48,990/- रुपये है.

Apple iPhone 12 Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच, 1170
स्टोरेज 64 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी
मूल्य 48,990/-

Apple iPhone 12 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वीवो V29e

वीवो V29e की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.78 इंच, 2400 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 50 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 64 एमपी + 8 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 26,999/- रुपये है.

VIVO V29e Specification
डिस्प्ले 6.78 इंच, 2400
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 50 एमपी
रियर कैमरा 64 एमपी + 8 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य Rs. 26,999/-

VIVO V29e खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वनप्लस Nord CE 3 5G

वनप्लस Nord CE 3 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.70 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 26,999/- रुपये है.

ONEPLUS Nord CE 3 5G Specification
डिस्प्ले 6.70 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 26,999/-

ONEPLUS Nord CE 3 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.40 इंच है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी + 8 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 4500 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 31,999/- रुपये है.

Samsung Galaxy S21 FE 5G Specification
डिस्प्ले 6.40 इंच
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 32 एमपी
रियर कैमरा 12 एमपी + 12 एमपी + 8 एमपी
बैटरी क्षमता 4500 एमएएच
मूल्य 31,999/-

 

Samsung Galaxy S21 FE 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वनप्लस नॉर्ड 2 सीई 5जी

वनप्लस नॉर्ड 2 सीई 5जी की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.40 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 28 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 4500 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 17,999/-रुपये है.

ONEPLUS Nord 2CE 5G Specification
डिस्प्ले 6.40 इंच, 1080
स्टोरेज 128
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 4500 एमएएच
मूल्य 17,999/-

ONEPLUS Nord 2CE 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वनप्लस Nord 3 5G

वनप्लस Nord 3 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.74 इंच, 1240 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसकी रैम 16 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 28 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 33,139/-रुपये है.

ONEPLUS Nord 3 5G Specification
डिस्प्ले 6.74 इंच, 1240
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 16 जीबी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
रियर कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी
मूल्य 33,139/-

ONEPLUS Nord 3 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

 iQOO Neo 7 5G

इस मोबाइल फ़ोन iQOO Neo 7 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.78 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 28 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 64 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 27,999/- रुपये है.

iQOO Neo 7 5G Specification
डिस्प्ले 6.78 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 64 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 27,999/-

iQOO Neo 7 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

सैमसंग Galaxy S23 Ultra

सैमसंग Galaxy S23 Ultra की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.80 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 200 एमपी + 12 एमपी + 10 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 1,04,999/- रुपये है.

Samsung Galaxy S23 Ultra Specification
डिस्प्ले 6.80 इंच
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 200 एमपी + 12 एमपी + 10 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 1,04,999/-

Samsung Galaxy S23 Ultra खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

ओप्पो Reno 8

ओप्पो Reno 8 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.43 इंच, 2400 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 4700 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 26,999/- रुपये है.

OPPO Reno 8 Specification
डिस्प्ले 6.43 इंच, 2400
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 32 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 4500 एमएएच
मूल्य 26,999/-

OPPO Reno 8 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

रियलमी 11 5G

रियलमी 11 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.72 इंच, 2400 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 108 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 18,999/- रुपये है.

Realme 11 5G Specification
डिस्प्ले 6.72 इंच, 2400
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 108 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 18,999/-

Realme 11 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Nothing Phone 1

इस मोबाइल फ़ोन Nothing Phone 1 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.55 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसकी रैम 12 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 50 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 4500 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 28,999/- रुपये है.

Nothing Phone 1 Specification
डिस्प्ले 6.55 इंच, 1080
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 12 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 50 एमपी
बैटरी क्षमता 4500 एमएएच
मूल्य 28,999/-

Nothing Phone 1 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

वीवो Y56 5G

वीवो Y56 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.58 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 18,999/- रुपये है.

VIVO Y56 5G Specification
डिस्प्ले 6.58 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 18,999/-

VIVO Y56 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

इनफिनिक्स Hot 30 5G

इनफिनिक्स Hot 30 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.78 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 6000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 12,499/- रुपये है.

INFINIX Hot 30 5G Specification
डिस्प्ले 6.78 इंच
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 8 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी
बैटरी क्षमता 6000 एमएएच
मूल्य 12,499/-

 

INFINIX Hot 30 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

सैमसंग Galaxy S23

सैमसंग Galaxy S23 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 12 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 12 एमपी + 10 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 3900 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 74,999/ रुपये है.

Samsung Galaxy S23 Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच
स्टोरेज 256 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 12 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 12 एमपी + 10 एमपी
बैटरी क्षमता 3,900 एमएएच
मूल्य 74,999/-

Samsung Galaxy S23 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

गूगल Pixel 6a

गूगल Pixel 6a की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.10 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 6 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 12.2 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 4410 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 25,999/- रुपये है.

Google Pixel 6a Specification
डिस्प्ले 6.10 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 6 जीबी
फ्रंट कैमरा 8 एमपी
रियर कैमरा 12.2 एमपी + 12 एमपी
बैटरी क्षमता 4410 एमएएच
मूल्य 25,999/-

Google Pixel 6a खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

इनफिनिक्स Note 30 5G

इनफिनिक्स Note 30 5G की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.78 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 6 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 108 एमपी + 2 एमपी + AI Lens का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 14,999/- रुपये है.

INFINIX Note 30 5G Specification
डिस्प्ले 6.78 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 4 जीबी
फ्रंट कैमरा 16 एमपी
रियर कैमरा 108 एमपी + 2 एमपी + AI Lens
बैटरी क्षमता 5000 एमएएच
मूल्य 14,999/-

INFINIX Note 30 5G खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

गूगल Pixel 6

गूगल Pixel 6 की स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है, इसकी डिस्प्ले डिस्प्ले 6.40 इंच, 1080 है, इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, इसकी रैम 8 जीबी है, इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है और इसका रियर कैमरा 50 एमपी + 12 एमपी का हैं, इसकी बैटरी क्षमता 4614 एमएएच, इसका बाज़ार भाव 38,849/- रुपये है.

Google Pixel 6 Specification
डिस्प्ले 6.40 इंच, 1080
स्टोरेज 128 जीबी
रैम 8 जीबी
फ्रंट कैमरा 8 एमपी
रियर कैमरा 50 एमपी + 12 एमपी
बैटरी क्षमता 4614 एमएएच
प्रोसेसर Google Tensor
मूल्य 38,849/-

Google Pixel 6 खरीदने और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

iPhone 15 Series

भारत के बेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन की लिस्ट – Top Indian 5G Mobile Phones List

iPhone 13 Pro 64,999/-
iPhone 14 Pro 1,19,999/-
iPhone 13 55,999/-
Realme Narzo 60x 5G 12,999/-
Vivo T2x 5G 12,999/-
OnePlus Nord CE 3 5G 26,999/-
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G 19,999/-
Vivo V29e 26,999/-
Samsung Galaxy S21 FE 5G 31,999/-
iPhone 12 48,990/-

 

iPhone 15 Series के मोबाइल खरीद सकते हैं इस तारीख से

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/5g-mobile-phones/feed/ 0