deepawali gift items – Kharide https://kharide.in विश्वास के साथ Kharide Fri, 19 Jan 2024 13:34:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://kharide.in/wp-content/uploads/2023/09/kharide-favicon.png deepawali gift items – Kharide https://kharide.in 32 32 Deepawali Par Ghar Ki Decoration Kaise Kare – दीपावली पर घर की सजावट इन 7 आइटम के बिना अधूरी है https://kharide.in/deepawali-par-ghar-ki-decoration-kaise-kare/ https://kharide.in/deepawali-par-ghar-ki-decoration-kaise-kare/#respond Sun, 01 Oct 2023 08:43:43 +0000 https://kharide.in/?p=58 Read more]]> Deepawali Par Ghar Ki Decoration Kaise Karen – दीपावली पर घर की सजावट इन 7 आइटम के बिना अधूरी है

जानिये दीपावली पर घर की सजावट कैसे करें (Diwali Decoration Ideas)दीपावली, भारत में हिन्दुओ का सबसे बड़ा त्यौहार है. दिवाली मनाने के पीछे कई कारणों में से एक है अन्द्गेरे पर प्रकाश की जीत का जश्न मानते हुए लक्ष्मी माता का घर में स्वागत करना.

इस दिन मुख्य रूप से लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है. जहा सभी घरवाले इक्कठे होकर उनसे घर में खुशियाँ, धन सम्पदा, अच्छी सेहत की परार्थना करते है.

दीपावली वाले दिन लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से अपने घर को चमकाते है, सजाते है, गिफ्ट खरीदते और रिश्तेदारों और दोस्तों को बाँटते है.

इस दिन लोग घरो को दियो से, रंग बिरंगी रौशनी वली लाइट से, फूलों और मोम्बतियों से सजाते है.

Diwali ki Mithaiyan

आइये आज हम आपको घर को सजाने (Diwali Decoration Ideas) के 7 ऐसे प्रोडक्ट बताने जा रहे है, जिनसे आपका घर पूर्ण रूप से जगमग हो जाएगा.

Deepawali Par Ghar Ki Decoration Kaise Kare (घर की सजावट कैसे करें)

  1. दीया – दीपक से घर की सजावट करे (Diwali Decoration Ideas)

Deepawali पर छोटे से मिटटी के बने दीपक में सरसों का तेल डालकर रुई की बत्ती बनाकर जलाकर, लक्ष्मी माता पूजा करते है, इसको दिईपवाली का मुख्या प्रतीक चिन्ह माना जाता है. कई लोग इसमें सरसों के तेल की जगह देसी घी या फिर वनस्पति आयल का भी इस्तेमाल करते है.

मार्किट में दीपक साधारण से लेकर एक से बढ़कर एक बढ़िया नक्काशी और रंग बिरंगे मन को छू लेने वाले पैटर्न के बने हुए भी मिलते है.

हिन्दू धर्म में दीपक यानि के दिए को ज्ञान और अँधेरे को भागने में सहायक के रूप में माना जाता है. किसी भी तरह के पवित्र कार्य में दीये की ज़रुरत हमेशा पड़ती ही पड़ती है.

अभी हाल ही में वाराणसी में एक साथ दस लाख दियो को जलाया गया था और पूरी गंगा नदी इस से जगमगा गयी थी.

आप दीये- दीपक को अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. मोमबत्तियों से दिवाली पर घर में सजावट करे

मोमबती जो है दीये के मुकाबले थोडा अधिक जलती है. कुछ लोग दियो को जलने में आलस कर जाते है, ऐसे में वह अपने घर को मोमबती जलाकर चमका देते है. चाहे मोमबती जलना हो या दीये, इनका मतलब घर से अँधेरे को दूर कर रोशन करना होता है, के बुरे हमारे घर से दूर चली जाए और घर में सुख समृधि आये.

मार्किट में तरह तरह की मोमबत्तिया मिलती है, परफ्यूम वाली, छोटी, बड़ी, लम्बी, मोटी, हजारो तरह के डिजाईन वाली. आपको बाज़ार में हरा तरह की मोमबत्ती मिल जाती है.

आप मोमबत्ती को अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. रंगोली से करे दिवाली में शानदार डेकोरेशन

रंगोली हाथ से बनाये जाने डिजाईन को कहते है, इसको बनाते वक़्त ज्यादातर आटा, चावल, अंगो का या फूलों को इस्तेमाल होता है. और इसको साफ़ जमीन पर बनाया जाता है. यह मन से निकली भावना है जिसे बनाने वाला रंगोली में व्यक्त करता है. इसे त्योहारों में बनाना शुभ माना जाता है.

दोस्त और रिश्तेदार भी रंगोली को देखकर प्रफुलित हो पड़ते है. और पहले से त्यौहार की ख़ुशी और भी अधिक बढ़ जाती है.

आप रंगोली का सामान को अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. तोरण

तोरण को बंदंवल के नाम से भी जाना जाता है, इसे मुख्या रूप से त्यौहार पे घर के दरवाजे पर लगते है, यह अनेक प्रकार के आते है, लड़ी जैसे या घर में लगे पर्दों के जितने आकर के. जिसको जिस तरह के तोरण पसंद होते है वह उसी प्रकार से उन्हें लगता है.

इस से घर को सजाने का मुख कारण घर को और आकर्षक बनाना और लक्ष्मी माता का स्वागत करना होता है, और उनसे आशीर्वाद मांगकर अपने और अपने  परिवार के लिए सौभाग्य को धन का आशीर्वाद लेना होता है.

तोरण ज्यादातर आम के पत्तो या फिर गेंदे के फूलों से बनाये जाते है, परन्तु आजकल मार्किट में हजारो तरह के तोरण एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाईन में मिल जाते है.

आप तोरण का सामान अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. स्ट्रिंग लाइट्स – जगमग रंग-बिरंगी लाइट्स से घर की सजावट करें

जगमग रंग-बिरानी स्ट्रिंग लाइट्स आजकल के आधुनिक समय में वक़्त की मांग बन चुकी है, नेक रंगों में उपलब्ध, आकर्षक डिजाईन वाली लाइट्स लाखो लोग अपने पूरे घर में लगा देते है वह भी दिवाली से पहले और Deepawali के कुछ दिन बाद तक रात को यह जलती रहती है.

यह छोटे साइज़ से लेकर पूरे घर जितनी बड़ी, सब तरह के साइज़ में मार्किट में उपलब्ध है. घर में त्यौहार के माहोल को चार चाँद लगाने में यह महतवपूर्ण रोल अदा करते है.

आप स्ट्रिंग लाइट्स – जगमग रंग-बिरंगी लाइट्सका सामान अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. लालटेन

दिवाली का त्यौहार हो और लालटेन न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता, लालटेन तो दिवाली का एक अभिन्न हिस्सा है. दिवाली पर लोग इन्हें अपने घर के बाहर लगते है. कागज़ की लालटेन हो या लोहे या चांदी की लालटेन, हर कोई अपने सामर्थ्य से हिसाब से लालटेन लेता है.

मार्किट में ज्यादातर लोहे की रंग-बिरंगी अनेक डिजाईन में उपलब्ध लालटेन ही बिकती है. कई लोग तो अपने घरो में कागज़ की बनी लालटेन भी लगाते है. लालटेन लगाने से लोगो का अभिप्राय घर से नकारात्मक उर्जा को भागना होता है. और घर में खुशिओं का आना होता है.

आप चाहे तो लालटेन के अन्दत मोमबत्ती या दीया भी जगा सकते है.

आप लालटेन सामान अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

  1. गेंदे के फूलों की माला 

गेंदे को फूलों का Deepawali पर बहुत ही अधिक महत्त्व है, इस फूल को तनाव दूर करने और मूड में सुधार करने के लिए भी जाना जाता है. इसकी खुशबू आपका सारा तनाव दूर कर देती है.

दीपावली में श्री गणेश जी और लह्स्मी माता जी की पूजा करते हुए गेंदे के फूलों की माला उन पर चढाई जाती है. कई लोग तो इसे बिना त्यौहार के भी अपने घर गेट पर इन फूलों की मला को लगाके रखते है.

आप गेंदे के फूलों की माला अच्छे डिस्काउंट पर हमारे इस लिंक पर क्लिक करके भी खरीद सकते है

किसी भी तरह के पर्व में या हवन में या किसी अन्य धार्मिक अनुष्ठान में गेंदे के फूलों का बहुत महत्त्व है.

दीपावली पर घर डेकोरेट कैसे करें?

दीपावली पर घर डेकोरेट करने के लिए आप इनमें से किसी एक या सभी चीजो का इस्तेमाल कर सकते है.

  1. दीया – दीपक
  2. मोमबत्तियाँ
  3. रंगोली
  4. तोरण
  5. स्ट्रिंग लाइट्स – जगमग रंग-बिरंगी लाइट्स
  6. लालटेन
  7. गेंदे के फूलों की माला

दोस्तों, किसी भी प्रक्कार की Deepawali की सजावट या ड्राई फ्रूट्स या मिठाई की खरीददारी आप इस  दिवाली गिफ्ट्स लिंक पर क्लिक करके भी कर सकते है, यहाँ आपको बेहतर आप्शन और आकर्षक डिस्काउंट भी मिलेंगे. तो दोस्तों यह थे Deepawali par ghar ki decoration ideas, उम्मीद है आपको पसंद आये होंगे. पोस्ट को शेयर करना मत भूले. धन्यवाद.

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/deepawali-par-ghar-ki-decoration-kaise-kare/feed/ 0