Personal Loan – Kharide https://kharide.in विश्वास के साथ Kharide Fri, 19 Jan 2024 05:39:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://kharide.in/wp-content/uploads/2023/09/kharide-favicon.png Personal Loan – Kharide https://kharide.in 32 32 Personal Loan Low Cibil Score Par Kaise Le https://kharide.in/personal-loan-low-cibil-score-par-kaise-le/ https://kharide.in/personal-loan-low-cibil-score-par-kaise-le/#respond Thu, 12 Oct 2023 12:20:16 +0000 https://kharide.in/?p=277 Read more]]> Personal Loan Low Cibil Score Par Kaise Le

नमस्कार दोस्तों, अगर आपका भी सिबिल स्कोर कम है परन्तु आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है के Personal Loan Low Cibil Score Par Kaise Le. तो चलिए शुरू करते है जानकारी से भरे इस आर्टिकल को.

Personal Loan अपने पर्सनल जरूरत के लिए लिए लिया गया लोन होता है, और लोन देने वाले बैंक को इस से कोई मतलब नहीं के आप इस पैसे को किस इस्तेमाल करते है, उन्हें तो केवल वक़्त में अपनी किश्त चाहिए होती है.

इन पैसो का इस्तेमाल आप किसी काम धंधे को शुरू करने के लिए, बच्चो की पढाई के लिए, शादी के लिए, या किसी भी प्रकार के अन्य कार्यो में इस्तेमाल कर सकते है.

हालाँकि पर्सनल लोन ऐसे ही नहीं मिल जाता, इसके लिए आपको बैंक द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट देने पड़ते है, जैसे के पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न , परन्तु इन सबसे उपर जो चीज है वो है आपका सिबिल स्कोर.

अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो आपको लोन किसी भी डॉक्यूमेंट को दिखने से नहीं मिल सकता. परन्तु अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर है तो आपको कई बार किसी डॉक्यूमेंट की कमी में भी लोन मिल सकता है.

आइये सबसे जानते है के सिबिल स्कोर क्या है? What is CIBIL Score?

Cibil Score एक पैमाना है जिससे के पता चलता है के लोन लेने वाला व्यक्ति इसको वापिस करने पाने में समर्थ है के नहीं, सिबिल स्कोर की कुछ श्रेणियां होती है, जैसे के

  1. अगर आप सिबिल स्कोर Less than 600 तो यह बेहद बुरा है और लोन मिलना तो आप भूल ही जाइये.
  2. अगर आप सिबिल स्कोर 600-649 तो यह बुरा है, परन्तु लोन के थोड़े से चांसेस है.
  3. अगर आप सिबिल स्कोर 650-699 तो यह तस्सलीबक्श और आपको लोन मिलने की possibility है.
  4. अगर आप सिबिल स्कोर 700-749 Gतो यह बहुत बढ़िया है और आपको लोन आसानी से मिल सकता है.
  5. अगर आप सिबिल स्कोर Over 750 तो आपको लोन तो मिलेगा ही साथ में थोडा ब्याज भी कम हो सकता है.

आइये अब जानते है ऐसे टिप्स जिनसे आप कम सिबिल स्कोर पर भी लोन प्राप्त कर सकते है – Know How to Get Personal Loan on Lower Cibil Score in Hindi

भारत के ज्यादातर बैंक 700 से कम के सिबिल स्कोर पर लोन नहीं देते है, हालाँकि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे है जिनके द्वारा आप कम सिबिल स्कोर पर भी लोन प्राप्त कर सकते है.

  1. Cibil Score चेक करे

किसी भी प्रकार का लोन चाहे वह पर्सनल लोन हो या घर के लोन या फिर गाड़ी के लिए लोन हो, आप लोन अप्लाई करने से पहले खुद ऑनलाइन अपने सिबिल स्कोर को चेक कर सकते है.

इस लिंक पर क्लिक कर आपको सिबिल स्कोर चेक करने का लिंक मिल जाएगा

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो कोई भी बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे देगा, बस आपको बैंक ढूंढना है जिसका ब्याज सबसे कम हो.

परन्तु अगर आपका Cibil Score 700 से कम है तो आपको अपना सिबिल स्कोर सुधारना होगा, उसके लिए आप  कोई छोटा सा लोन जैसे के मोबाइल के लिए, 50% लोन कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए ले सकते है जो के कम अवधि का हो जैसे के सिर्फ 6  महीने के लिए. और उसकी किश्ते बिलकुल सही समय पर भरे, ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर सुधर जाएगा और आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

  1. गारंटी दे

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आपको जल्द से जल्द लोन चाहिए तो बैंक को कोई गारंटी भी दे सकते है, जैसे के अपनी गाड़ी की या किसी छोटी प्रॉपर्टी की. ऐसा करने से बैंक आश्वत हो जाएगा के आप लोन वापिस करने की नियत से लोन ले रहे है.

  1. बैंक के साथ आपके सम्बन्ध

जहाँ भी आपका बैंक अकाउंट है उस बैंक में अपना लेन –देन सही रखे, कोई चेक बाउंस न होने दे, हो सके तो बैंक से ही कोई छोटा सा क्रेडिट कार्ड भी बनके रखे, चाहे कम ही इस्तेमाल करे, पर महीने में एक बार तो अवश्य ही करे, यह भी आपके सिबिल स्कोर को बेहतर करने में सहायता करेगा.

  1. पहले छोटी धनराशी के लोन के लिए अप्लाई करे

शुरू में ही एकदम से दो चार लाख के पर्सनल लोन की जगह केवल 20-50 हजार का पर्सनल लोन ले, और एक साल से कम समाया में उसकी किश्ते बिलकुल वक़्त पर भरे, इस से ना केवल आपका क्रेडिट स्कोर ठीक होगा, अपितु बैंक का आप पर भरोसा भी बना रहेगा.

सिबिल स्कोर को इम्प्रूव करने के टिप्स – Tips to Improve Your Cibil Score in Hindi

  • समय समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहे

ज्यादा नहीं तो कम से कम महीने में एक बार अपने सिबिल स्कोर की रिपोर्ट को अवश्य चेक करे, ऐसा करके आपको पता चल सकता है के निकट भविष्य में आपको लोन लेने के लिए करना है.

  • अपने बिल्स को बिलकुल सही वक़्त पर भरे

क्रेडिट कार्ड बिल हो या कोई छोटा लोन सबको समय से पहले भरने की आदत डाले, ऐसा करके आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते है. और अगर वही आप देरी करते है तो आपको आगे लोन मिलने में मुश्किल आ सकती है.

  • क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक इस्तेमाल मत करे

अपने क्रेडिट कार्ड को लिमिट से तीस प्रतिशत कम ही इस्तेमाल करे, ऐसा करने से लोन देने वालो पर आपकी सही इमेज बनती है.

  • ज्यादा लोन के लिए अप्लाई मत करे, और बार-बार लोन अप्लाई मत करे

जितना हो सके कम लोन के लिए अप्लाई करे और बार बार लोन अप्लाई मत करे, क्यों बार बार अप्लाई करने से बैंक को पता चल जाता है के आपने कई बार लोन अप्लाई किया है, और हर जगह से आपका लोन रिजेक्ट ही हुआ है तो वह भी आपको लोन नहीं देंगे.

Personal Loan Low Cibil Score Par Kaise Le से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q.1 – अगर में सिबिल स्कोर ख़राब है तो मुझे क्या करना चाहिए?

ऐसी स्तिथि में आप चाहे तो क्रेडिट स्कोर वाली कंपनी में बात कर जान सकते है के आपके क्रेडिट स्कोर में क्या दिक्कत है और उसमें कैसे सुधर कर सकते है या उनकी तरफ से कोई गलती हुई है तो वह उसे ठीक भी कर सकते है.

Q. 2 – क्या लोन मिलने के बाद EMI की तारीख को बदला जा सकता है?

जी हाँ, कई बैंक आपको तारीख बदलने की सुविधा प्रदान करते है, अब उनमें आपका बैंक आता है के नहीं यह आपको देखना होगा.

Q. 3 – किसी भी प्रकार के लोन के लिए कम से कम कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 550 होना बेहद आवश्यक है. परन्तु कई ऐसे भी बैंक है जो कम स्कोर पर भी लोन दे देते है, परन्तु उनका ब्याज काफी अधिक होता है.

Q. 4 – क्या मुझे 500 सिबिल स्कोर पर लोन मिल सकता है?

जी हाँ, ऐसे कई बैंक और लोन देने वाली कम्पनीज है जो आपको instant loan with low cibil score पर भी लोन दे सकती है, बस उनका ब्याज थोडा अधिक होता है.

Personal Loan Low Cibil Score Par Kaise Le रिजल्ट

सिबिल स्कोर कम होने पर लोन मिलने में काफी मुश्किलें आ सकती है, ऐसे में उपर दिए गए उपाय करके आप अपने सिबिल क्रेडिट स्कोर को बेहतर भी कर सकते है और सही समाया पर लोन भी प्राप्त कर सकते है.

उम्मीद है अब आपको how to get personal loan with low cibil score (Personal Loan Low Cibil Score Par Kaise Le) के बारे में पता चल गया होगा, पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना मत भूले. धन्यवाद.

Thanks for visiting Kharide

]]>
https://kharide.in/personal-loan-low-cibil-score-par-kaise-le/feed/ 0